Ads 468x60px

.

add

मतदान का महत्व

मतदान निर्णय लेने या अपना विचार प्रकट करने की एक विधि है जिसके द्वारा कोई समूह विचार-विनिमय तथा बहस के बाद कोई निर्णय ले पाते हैं। मतदान की व्यवस्था के द्वारा किसी वर्ग या समाज का सदस्य राज्य की संसद या विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने या किसी अधिकारी के निर्वाचन में अपनी इच्छा या किसी प्रस्ताव पर अपना निर्णय प्रकट करता है। इस दृष्टि से यह व्यवस्था सभी चुनावों तथा सभी संसदीय या प्रत्यक्ष विधिनिर्माण में प्रयुक्त होती है।

राज्य के नागरिकों को देश के संविधान द्वारा प्रदत्त सरकार चलाने के हेतु, अपने प्रतिनिधि निर्वाचित करने के अधिकार को मताधिकार कहते हैं। जनतांत्रिक प्रणाली में इसका बहुत महत्व होता है। जनतंत्र की नीवं मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज शासन की स्थापना के लिये आवश्यक है कि प्रत्येक व्ययस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत देने का अधिकार प्रदान किया जाय।

जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। इस प्रकार हमारा देश संसार के जनतांत्रिक देशों में सबसे बड़ा है क्योंकि हमारे यहाँ मताधिकारप्राप्त नागरिकों की संख्या विश्व में सबसे बड़ी है। 

जनतंत्रात्मक सरकार में ही मतदान को प्रमुख क्षेत्र तथा महत्व प्राप्त होता है।

आपके एक अमूल्य मत से देश राज्य के भविष्य का निर्माण होता है इसलिये बेहतर भविष्य के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान का महत्व जानना आवश्यक है। लोकतंत्र की मजबूती एवं देश के समग्र विकास के लिये अधिक से अधिक मतदान जरूरी है। मतदाता अपने मत के माध्यम से अपनी ताकत दिखा सकता है और अपने मत के माध्यम से देश एवं प्रदेश के लिए एक अच्छी सरकार बनाने में सहयोग कर सकता है। मतदाता यदि अपने मत का बगैर सोच विचार या प्रलोभन और दबाव में आकर अयोग्य प्रत्याशी का चुनाव करता है या मतदान नही करता तो गलत नीतियों के विरूद्ध आलोचना करने का अधिकार भी नही रखता। देश के सवा सौ करोड़ लोगों की आवाज कुछ गिने-चुने लोग उठायें इससे बेहतर है कि शतप्रतिशत मतदान कर योग्य व्यक्ति को चुना जाये जो सब के हित की बात उठाये।

हिन्दुस्तान में प्रजातंत्र प्रणाली में मतदान इसलिए अनिवार्य है कि जैसे धार्मिक दृष्टि से दान का महत्व है ठीक उसी प्रकार मतों का दान का महत्व है ताकि जनता निडर,ईमानदार कार्यकर्ता देशभक्ति से ओतप्रोत, लग्नशील कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी को चुन सके। मतदाता प्रलोभन से बचें और अपनी जिम्मेदारी समझे।


No comments:

Post a Comment

 

Translate

Total Pageviews